_मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा की याचिका पर आयोग में चल रही है सुनवाई_

_मधुरपट्टी नाव हादसा मामले में मानवाधिकार आयोग ने माँगी रिपोर्ट_

मुजफ्फरपुर – जिले के गायघाट प्रखंड के बेनीबाद ओपी के मधुरपट्टी घाट पर बागमती नदी में हुए नाव हादसे के मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर को नोटिस जारी किया है। विदित हो कि सितम्बर माह में यह हादसा हुआ था, जिसमें 25 से अधिक नाव सवार डूब गए थे, जिसमें पढ़ने वाले बच्चें भी शामिल थे जो नदी के उस पार विद्यालय में जा रहे थे।

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा बिहार मानवाधिकार आयोग में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर से 25 जनवरी 2024 तक रिपोर्ट की माँग की है। मामले की सुनवाई 1 फ़रवरी 2024 को होगी। मानवाधिकार आयोग ने निम्नांकित बिंदुओं पर जिलाधिकारी से रिपोर्ट की माँग की हैं :-

1. डूबने वालों की कुल संख्या
2. कितने शव बरामद किए गए
3. अबतक कुल कितने लापता हैं
4. सरकार द्वारा कितने परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुआवजे की राशि दी गई
5. पुल निर्माण की दिशा में क्या – क्या कदम उठाये गए हैं

इन सभी बिंदुओं पर मानवाधिकार आयोग द्वारा रिपोर्ट की माँग की गई है। मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि उक्त स्थल पर पुल नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ, जो काफी मर्माहत करने वाला है। उस स्थान पर अविलम्ब पुल का निर्माण कराने की दिशा में सरकार को जल्द-से-जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए।

One thought on “बिहार मानवाधिकार आयोग ने मुजफ्फरपुर डीएम को जारी किया नोटिस”

Leave a Reply to Тркеу Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *