मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 180 करोड़ की सिकंदरपुर मन सौंदर्यीकरण योजना को जमीन पर उतारने के लिए बुधवार को निगम कार्यालय में स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय व कंपनी के प्रतिनिधि के बीच करार पर हस्ताक्षर किया गया। निविदा के माध्यम से इस कार्य के लिए गुजरात की कंपनी योगी कंस्ट्रक्शन प्रालि का चयन किया गया है। करार के अनुसार कंपनी को 18 माह में मन के सौंदर्यीकरण का काम पूरा कर लेना है।
सिकंदरपुर मन को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाना है। योजना के तहत मन के चारों तरफ टहलने व साइकिल चलाने के लिए अलग-अलग पथ का निर्माण होगा। मन के किनारे पार्क विकसित किया जाएगा। रेस्तरां व नौकायन की सुविधा भी विकसित की जाएगी। मन के किनारे आधुनिक धोबीघाट का निर्माण होगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। करार पर हस्ताक्षर के बाद विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि एजेंसी को तय समय सीमा में कार्य को हर हाल में पूरा करने को कहा गया है। इस कार्य के पूरा होने पर शहर और बाहर के लोग यहां आएंगे।
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी मिशन की कई योजनाएं सिर्फ इसलिए गति नहीं पकड़ पा रही हैं कि बिजली विभाग सहयोग नहीं कर रहा। विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग को स्मार्ट सिटी कंपनी का कार्य कर रही एजेंसी एवं बिजली विभाग में सहमति नहीं बन पा रही है। इससे शहर की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं पर तेजी से काम नहीं हो पा रहा है। डीएम आवास से सरैयागंज टावर, सूतापट्टी व इस्लामपुर में फेस लिफ्टिंग का काम होना है। यहां अंडरग्राउंड तार लगाने हैं और पहले से लगे पोल व ट्रांसफार्मर हटाने हैं। एजेंसी द्वारा मांगी जा रही रकम अधिक होने से बात नहीं बन पा रही है। अभी कार्य शुरू ही नहीं हो पाया है। वहीं बैरिया से ब्रrापुरा होते हुए धर्मशाला चौक तक स्पाइनल रोड व धर्मशाला चौक से तिलक मैदान, सरैयागंज टावर होते हुए अखाड़ाघाट पुल तक पेरीफेरल रोड के निर्माण में भी विद्युत विभाग का रोड़ा है। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।
Source : Dainik Bhaskar
Thank you for great article. Hello Administ .Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
Everything is very open and very clear explanation of issues. was truly information.Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
Thank you great post. Hello Administ .Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
Everything is very open and very clear explanation of issues. was truly information.Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut