मुजफ्फरपुर। मड़वन प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान सुबह सात से शाम पाच बजे तक होगा। इसके लिए प्रखंड की 14 पंचायतों में 198 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 31 संवेदनशील व 42 अति संवेदनशील घोषित किए गए। छह आदर्श बूथ बनाए गए जिसमें पकड़ी स्थित उर्दू मध्य विद्यालय पर तीन बूथ, गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटौना मड़वन में एक, मड़वन मध्य विद्यालय में एक, मध्य विद्यालय जीयन हिंदी में एक बूथ शामिल है। वहीं, 198 बूथों पर 102 पेट्रोलिंग सह कलेक्टिंग पार्टी का गठन किया गया है। एक सुपर जोनल दंडाधिकारी व दो जोनल दंडाधिकारी कार्यरत रहेंगे। मंगलवार को मतदान में लगे कíमयों को चुनाव से संबंधित सारी सामग्री उपलब्ध करा दी गई जिसे लेकर कर्मी मतदान केंद्र पर देर शाम तक पहुंच गए। पेट्रोलिंग सह कलेक्टिंग पार्टी को भी सामग्री के साथ मतदान केंद्र पर डिस्पैच कर दिया गया है। दिनभर कíमयों को सामग्री लेने को लेकर अफरातफरी की स्थिति रही। सभी बूथों पर विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रभारी डीएम ने सजगता बरतने की दी सलाह

चुनाव तैयारी को लेकर मड़वन स्तिथ गांधी जानकी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भटौना मड़वन में मतदान कíमयों के साथ डीडीसी सह प्रभारी डीएम, एसएसपी जयंतकात, एसडीएम पश्चिमी ब्रजेश कुमार, सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा व लाइन डीएसपी ने ब्रीफिंग की। प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने कहा कि पंचायत चुनाव ईवीएम से पहली बार राज्य में होने जा रहा है। इसलिए पूरी तरह तन्मयता व सजगता बरतें। अगले दिन जबतक ईवीएम जमा न हो जाए, ईवीएम की सुरक्षा व सारी जवाबदेही आपलोगों की है। हर बूथ पर चार ईवीएम है। जिस बूथ पर व जिस पद के लिए ईवीएम है उसी को मतदान के बाद अपने अधिकारी को हस्तगत कराएं। अन्यथा हेरफेर की स्थिति में जवाबदेही आपकी होगी। मतदानकíमयों का भत्ता एक-दो दिन में एकाउंट में भेजे जाएंगे। भयमुक्त होकर कराएं चुनाव

एसएसपी जयंतकात ने कहा कि बूथ व बिल्डिंग पर जो भी पुलिस बल या मतदान कर्मी कार्यरत हैं, वे भयमुक्त होकर चुनाव कराएं। किसी तरह की परेशानी होने पर सूचना दें। पांच मिनट में क्यूआरटी, डीएसपी, अधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध रहेंगे। कर्मी निर्देश के अनुसार काम करेंगे। सभी कर्मी एक नजर बूथ के बाहर रखेंगे। बूथ के अगल-बगल में भीड़-भाड़ या गुटबाजी होने पर तुरंत डाटें या सुरक्षाकर्मी को इसकी जानकारी दें। किसी भी तरह के संदेह होने पर तुरंत इसकी सूचना वरीय अधिकारी और हम तक पहुंचाएं। दोपहर में ज्यादा अलर्ट रहें। ईवीएम सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। किसी भी परिस्थिति में ये डैमेज न हो। भयमुक्त होकर निष्पक्ष व शातिपूर्ण तरीके से मतदान कराना है। वहीं बोगस वोट नही होने दें। बोगस वोटिंग पकड़ाने पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। डीएसपी लाइन ने कहा कि किसी भी तरह का गलतफहमी में न रहें। सुबह में एक बार मतदान शुरू होने से पहले विजिट कर लें ताकि कोई भी गड़बड़ी पकड़ी जा सके। 75 वरीय अधिकारी प्रतिनियुक्ति रहेंगे। कानून के दायरे में रहकर काम करें। असामाजिक तत्व पर निगरानी रखें। सभी मतदान केंद्रों पर ब्रेथ एनालाइजर से भी जाच करने की व्यवस्था की गई है।

इनपुट : जागरण

One thought on “मुजफ्फरपुर के मड़वन मे भयमुक्त पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी, कल होगा मतदान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *