स्मार्ट सिटी के लिए करीब 5 साल बाद केंद्र सरकार ने 136 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त की मंजूरी दे दी है। करार के अनुसार अब राज्य सरकार को भी अपने हिस्से की 136 करोड़ की राशि देनी हाेगी। दूसरी किस्त मिलने से स्मार्ट सिटी की योजनाओं के काम में तेजी आएगी। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट 1580 करोड़ रुपए का है। केंद्र और राज्य सरकार ने 2016 में पहली किस्त के रूप में 60-60 करोड़ रुपए दिए थे। करीब ढाई करोड़ रुपए स्मार्ट सिटी के रजिस्ट्रेशन में लगे। इस तरह मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के पास 122 करोड़ का फंड था। लेकिन, काम नहीं होने के कारण करीब चार साल तक राशि पड़ी रही। जनवरी 2021 में टेंडर होने और कामकाज के लिए एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) के बाद मार्च तक टेंडर-एग्रीमेंट हुआ  सिकंदरपुर स्टेडियम का काम शुरू हुआ। अप्रैल माह में एसपीवी की नियुक्ति को गलत बता स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इसे भंग कर दिया। इससे करीब 3 माह काम ठंडे बस्ते में रहा।

इन बड़े प्रोजेक्ट का चल रहा काम

1. फेस लिफ्टिंग : कंपनीबाग सूतापट्टी, लहठी बाजार इस्लामपुर व सरैयागंज इलाके में दुकानाें-मकानाें का फेस एक रंग में रंगा जाना है। इलाके में नए सिरे से ड्रेनेज का काम चल रहा है।
अनुमानित राशि : 29 करोड़

2. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल बिल्डिंग : शहर में यहीं से ट्रैफिक नियंत्रण, क्राइम कंट्रोल, फायर ब्रिगेड और कई अन्य सिस्टम का नियंत्रण होना है। मार्च तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम।
अनुमानित राशि : 12 करोड़

3. मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम : पांच हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाले आधुनिक सिकंदरपुर स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। यहां डे-नाइट मैच के लिए फ्लड लाइट्स लगेगी। काम जारी है।
अनुमानित राशि : 19 करोड़ 6 लाख

4. एमआईटी स्पाइनल रोड : एमआईटी से बैरिया गोलंबर, लक्ष्मी चौक, महेश बाबू चौक से इमलीचट्टी-स्टेशन तक राेड-नाला बनाना है। बैरिया से ब्रह्मपुरा व स्टेशन तक काम जारी है।
अनुमानित राशि : 38.75 करोड़

5. टाउन थाने से हरिसभा तक सड़क निर्माण : नगर थाने से कल्याणी चौक हाेकर हरिसभा चौक तक स्मार्ट रोड व नाला बनेगा। हरिसभा चौक से कल्याणी तक 80% ड्रेनेज बन चुका। आगे काम शुरू नहीं हुआ ।
अनुमानित राशि : 5.67 करोड़

6. टाउन थाने से अखाड़ाघाट पेरिफेरल रोड : टाउन थाने से सरैयागंज टावर होकर अखाड़ाघाट तक राेड-नाला बनाया जाना है। डेडलाइन खत्म हो चुकी। नाले का 2% भी काम नहीं हुआ।

नए सिरे से एसपीवी गठन के बाद प्रोजेक्ट में आई तेजी

नए सिरे से एसपीवी गठन के बाद स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में तेजी आई। अब तक 110 करोड़ रुपए खर्च हो चुके। पहली किस्त की 80% राशि खर्च होने की रिपोर्ट पिछले सप्ताह केंद्र को भेजी गई थी। इसके बाद 136 करोड़ रुपए मिले हैं।

Source : Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *