सीवान: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) के गृह जिला स्थित सरकारी अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अभी सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janta Darbar) में सिविल सर्जन के खिलाफ शिकायत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर एक बार डॉक्टर के बदले स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी (हेल्पर) द्वारा महिलाओं के बंध्याकरण करने का मामला सामने आया है. मामला सीवान जिले के बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जिसका फोटो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

सीवान में भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था

मिली जानकारी अनुसार सीवान के बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं का बंध्याकरण डॉक्टर के बदले एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी (हेल्पर) कर रहा है, जिसका नाम चंदन कुमार बताया जाता है. जब कि यह काम ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर का है. लोगों की मानें तो अस्पताल में पदस्तापित डॉक्टर अपनी निजी क्लिनिक चलाने में व्यस्त हैं. ऐसे में ये बात स्पष्ट है कि भगवान भरोसे ही बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं का बंध्याकरण हो रहा है.

सीएस ने कार्रवाई की कही बात

इस संबंध में जब सिविल सर्जन यदुवंश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल गलत है. इस पर प्रभारी को जांच के लिए कहा जाएगा. अगर दोष सिद्ध हो गया तो बिल्कुल कार्रवाई होगी. बहारहाल, इस घटना के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर सीवान में ऐसे ही स्वास्थ्य व्यवस्था चलेगी तो आने वाले समय मे कोई बड़ी घटना हो सकती है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *