बिहार मे कोरोना का कहर जानलेवा होता जा रहा है. गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य के कई जिलों से कुल 250 संक्रमित मरीज मिले. इससे पहले अब तक एक दिन में 243 मरीज मिलने का हाईएस्ट था. अनलॉक होने से पहले ही लॉकडाउन में 30 मई को सबसे ज्यादा 242 पॉजिटिव मामले सामने आये थे. यह रिकार्ड भी गुरूवार को टूट गया. बिहार को अनलॉक करना अब भारी पड़ रहा है. अनलॉक के 11 दिनों में कुल 2141 नए मामले सामने आये हैं. राज्य में औसतन हर रोज लगभग 195 व्यक्ति पॉजिटिव मिल रहे हैं. इतना ही नहीं, सूबे में पिछले 11 दिनों में 11 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. इस लिहाज से देखा जाये तो यहां रोज एक मरीज की जान कोरोना से जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को पहली मौत की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 35 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दरभंगा के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना आइसोलेशन सेंटर में उसकी इलाज चल रही थी. इलाज के क्रम में उसकी मौत हुई. इस शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि दरभंगा में यह तीसरी मौत हुई है. इससे पहले सोमवार बुधवार को इस जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई थी.

गुरुवार को 250 संकर्मित मिलने से कोरोना मरीजों की संख्या 5948 हो गई है. बिहार के पटना, मधेपुरा, मुंगेर, मधुबनी, पूर्णिया, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 3086 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 152 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें तत्काल होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है. आप सतर्क रहे और बिना मास्क के घरों से बाहर ना निकले !

2 thoughts on “गुरुवार को कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, हो गयी 35वे व्यक्ति की मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *