बिहार मे कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना हज़ारो की संख्या मे मरीज पॉजिटिव मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक- 1 अगस्त को राज्य में 2762 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57270 पर पहुंच गई है. वही पिछले 24 घंटे मे 10 लोगो की मृत्यु हो गयी. जिससे बिहार मे कोरोना संक्रमण से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 322 हो गया.
बिहार मे जाँच की संख्या भी बधाई गई है पिछले 24 घंटे मे 35619 कोरोना जाँच की गई है. अभी तक कुल 612415 सैंपल जाँच हुए है. राहत वाली बात ये है की पिछले 24 घंटे मे 1164 मरीज स्वस्थ भी हुए है जिससे बिहार मे अब स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर 36637 हो गई है. जो की 63.97% है. अभी भी एक्टिव मामलो की संख्या 20310 है. अतः आप सतर्क रहे. मास्क का इस्तेमाल जरूर करे !
Battle through epic quests and claim your rewards! Lucky Cola