मुजफ्फरपुर मे रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। बढ़ती गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा हैं। तापमान 42 डिग्री को पार कर गया है. गर्म हवा और लू के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे मे बच्चों को स्कूल जाने और आने मे भी काफ़ी परेशानी हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो तीन दिनों तक इससे राहत मिलने के आसार नहीं है. जिसको देखते हुए मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को पांचवीं कक्षा तक बंद करने का आदेश जारी किया हैं। साथ ही पांचवीं से ऊपरी कक्षाओं की टाइमिंग में भी बदलाव करने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि बुधवार से बढ़ती गर्मी को लेकर कल यानि गुरुवार से अगले सोमवार तक के लिए पांचवी कक्षा तक के निजी और सरकारी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। अगले सोमवार को एक बार फिर तापमान की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद बताया जाएगा कि कि यह बंद आगे जारी रहेगा या नहीं।