बिहार में बालू माफिया का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर बालू माफिया की दबंगई देखने को मिली है। सदर थाना इलाके के गोलंबर पर बालू लदे ट्रक ने गश्ती दल को रौंदने की कोशिश की।

हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। हाल ही में पटना के बिहटा में भी बालू माफिया ने महिला खनन पदाधिकारी की जमकर पिटाई की।

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सदर थाने के दारोगा नसीम अंसारी सोमवार देर रात गश्ती दल के साथ भगवानपुर चौक पर थे। तभी गोबरसही की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक ने तेजी से निकलने की कोशिश की। इस दौरान पुल पर खड़े गश्ती दल के सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। सिपाही कूदकर सामने से हट गया। आसपास भी कई पुलिसकर्मी खड़े थे। गश्ती दल ने रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ट्रक दौड़ाकर भागने लगा।

इसके बाद चांदनी चौक ओवरब्रिज के पास ब्रह्मपुरा के पास भी उसे रोकने की कोशिश की गई। मगर ट्रक ड्राइवर चकमा देकर वहां से भाग निकला। फिर वह बैरिया गोलंबर पहुंचा तो वहां पहले से एक बस खड़ी थी, इसलिए ड्राइवर को ट्रक रोकना पड़ा। पुलिस भी वहां पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया। खनन निरीक्षक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पटना में महिला खनन अफसर की जमकर पिटाई
पटना के बिहटा में सोमवार को बालू के अवैध खनन में लगे लोगों ने महिला पदाधिकारी की जमकर पिटाई कर दी। बालू माफिया से जुड़े अपराधियों ने महिला खनन अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों को दौड़ाकर और पटक-पटक कर पीटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *