मुजफ्फरपुर, जिले के 141 टोलों में 1 अप्रैल से शुरू हुए नशा मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार की शाम रात्रि चौपाल का आयोजन इन सभी टोला में किया गया। जिसका नेतृत्व सभी प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधकों ने किया।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने बताया कि जिला प्रशासन और मध्य निषेध विभाग के सहयोग से वैसे टोले जहां पर शराब बनाने और सेवन करने की सूची जीविका को दी गई है । उन सभी स्थानों पर प्रतिदिन जागरूकता से जुड़े हुए गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार की शाम कई टोलों में रात्रि चौपाल किया गया। शराब का सेवन करने वालों और बनाने वालों से जीविका कर्मियों और कैडरों ने बातचीत की ।इसके साथ ही जागरूकता रैली भी निकाला गया।

विदित हो कि यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जीविका की ओर से जागरूकता अभियान, प्रभात फेरी, प्रोजेक्टर से फिल्मों का प्रसारण करते हुए नशे के दुष्प्रभाव को बताया जा रहा है। साथ ही वैसे लोग जो नशे का सेवन करते हैं उनसे बातचीत कर उन्हें समझाया जा रहा है कि नशा किस कदर मनुष्य के जीवन को बर्बाद करता है। वही नशे के कारोबार करने वालों को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़कर समाज के मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।