मुजफ्फरपुर, राम दयालु सिंह महाविद्यालय में ग्लेन मार्क लाइफ साइंसेज कंपनी की तरफ से सोमवार को सेमिनार एवम रसायन विज्ञान एवम औद्योगिक रसायन के छात्र छात्राओं के लिए कैंपस रिक्रूटमेंट किया गया। कंपनी के डीजीएम श्याम प्रसाद के नेतृत्व में एच आर मैनेजर नीरज चौधरी एवम कैंपस कोऑर्डिनेटर मैत्री सुरती ने भाग लिया। DGM श्याम प्रसाद ने ग्लेनमार्क में उत्पादन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। एच आर मैनेजर नीरज चौधरी ने कंपनी में जॉब एवम कैरियर ऑप्शंस से संबंधित सभी जानकारी दी। कैंपस कॉर्डिनेटर श्रुति सुरती ने कंपनी के जॉब प्रोफाइल आदि के बारे में विस्तार से बताया।

रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को रसायन विज्ञान एवम औद्योगिक रसायन विज्ञान में कौशल विकास की विशेषता से अवगत कराया। विभागाध्यक्ष ने छात्रों को बताया कि हुनर होने पर कंपनी आपके पास आ कर जॉब देती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी, इसलिए छात्र अपने को हमेशा तैयार रखें। कंपनी के प्रतिनिधियों एवम रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो राम कुमार के बीच महाविद्यालय एवम कंपनी के मध्य परस्पर सहयोग करने की सहमति भी बनी।कंपनी के प्रतिनिधियों ने रसायन विज्ञान विभाग के प्रयोगशाला के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
महाविद्यालय में संचालित वोकेशनल कोर्स इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को निश्चित रूप से जॉब मिल जाता है। उन्होंने सारी प्रक्रिया का सफलता पूर्वक संचालन किया।


प्राचार्य प्रो अमिता शर्मा ने कहा कि रसायन शास्त्र विभाग एवं इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट छात्रों के कौशल को कई क्षेत्रों में विकसित करता है। रसायन शास्त्र विभाग एवं इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के छात्र निश्चित रूप से कॉरपोरेट जगत के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी और विभाग के प्रयास की सराहना की ।

कैंपस प्लेसमेंट कार्यशाला में 100 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया। राम दयालु सिंह कॉलेज के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी मौका दिया गया। चयन की प्रक्रिया दो चरणों में हुई। पहले ऑनलाइन लिखित टेस्ट लिया गया जिसमे 55 छात्र क्वालीफाई हुए। दूसरे चरण में इनका इंटरव्यू हुआ जिसमे 35 छात्रों का चयन किया गया।

मौके पर रसायन विज्ञान विभाग के डॉ अंजनी कुमार शुक्ला, इतिहास विभाग के डॉ ललित किशोर, नीतिश्वर महाविद्यालय के डॉ अभय नंद श्रीवास्तव, एम पी साइंस कॉलेज के डॉ भारत भूषण, एलएनटी कॉलेज के डॉ सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

147 thoughts on “आरडीएस कॉलेज में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट कर 35 छात्रों का चयन किया।”
  1. You’re in point of fact a excellent webmaster. This website loading velocity is incredible.
    It seems that you’re doing any distinctive trick. Also,
    the contents are masterwork. you’ve performed a great activity in this subject!
    Similar here: najlepszy sklep and also here: Tani sklep

  2. Hi there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not
    seeing very good results. If you know of any please share.
    Kudos! You can read similar blog here: Sklep

  3. I’ve been surfing online more than 2 hours today,
    yet I never found any interesting article like yours.
    It’s pretty worth enough for me. Personally, if all website owners and bloggers made good content as you did,
    the internet will be much more useful than ever before.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *