मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह महाविद्यालय के बीएमसी में शुक्रवार को फेयरवेल सह फ्रेशर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डा.ओमप्रकाश राय ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कहा कि छात्रों के जीवन में अनुशासन की अहम भूमिका है। सत्य का मार्ग कठिन जरूर है, लेकिन यदि इसपर अनुशासन के साथ चला जाए तो सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। ये बातें लंगट सिंह कालेज के प्राचार्य डा.ओमप्रकाश राय ने बैचलर आफ मास कम्युनिकेशन विभाग में आयोजित फेशर्स मीट सह फेयरवेल समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए वहां के छात्र ही असली ब्रांड एंबेस्डर हैं। प्राचार्य ने विभाग की पत्रिका दृष्टि के दूसरे अंक का लोकार्पण किया। इसके संपादन में भूमिका निभाने के लिए साकिब और श्रेया शर्मा की प्रशंसा की। दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले सत्र में 2023-26 में नामांकित विद्यार्थियों को फेशर्स दिया गया। इस दौरान चार चरणों में प्रतियोगिता से गुजरने के बाद चंदन कुमार को मिस्टर फेशर्स और शिवानी को मिस फेशर्स का खिताब दिया गया। प्राचार्य ने दोनों को क्राउन दिया।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में समन्वयक डा.राजीव कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत किया। कालेज के वरीय शिक्षक डा.राजीव कुमार, डा.प्रमोद कुमार, डा.ललित किशोर ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। डा.राजेश्वर कुमार ने कहा कि पत्रकारिता जनमानस की पैरोकार है। इसका अस्तित्व बचाए रखना यहां से निकल रहे छात्रों का पहला कदम होना चाहिए। फेशर्स में निर्णायक की भूमिका देव आनंद, पंखुरी और सुषमा ने निभाई।


मानसी के मैथिली गीतों ने लगाया चार चांद :
दूसरे सत्र में सत्र 2020-23 के विद्यार्थियों का फेयरवेल समारोह आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं के तीन वर्षों का साथ छूटा तो सभी भावुक हो गए। जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांधा। उत्तम ने गीत तो श्रेया, शिवानी समेत अन्य छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। पास होकर निकल रहे विद्यार्थियों ने कालेज में बीताए पलों को एक दूसरे से साझा किया। प्राचार्य ने कहा कि वे नए सफर की ओर जा रहे हैं। वहां वे बेहतर करें। कालेज प्रशासन हमेशा उनके साथ है। साथ ही वे भी अपने जूनियर्स का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहे। प्रथम सत्र का संचालन संजीत और मानसी मिश्रा और द्वितीय सत्र का संचालन सचिन और खुशबू ने किया। कार्यक्रम में सचिन, अमित, चंदू, अल्का समेत अन्य ने भूमिका निभाई। मानसी मिश्रा ने मैथिली गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

One thought on “एलएस कालेज में फेशर्स मीट, चंदन मिस्टर और शिवानी बनीं मिस फ्रेशर्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *