मुजफ्फरपुर, BRABU part 1 result: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र-2019-22 के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम शनिवार की शाम जारी कर दिया गया। परिणाम विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अपने रोल नंबर की मदद से विद्यार्थी उसे देख सकेंगे। इस सत्र में प्रथम वर्ष में कुल 1,22,653 विद्यार्थी नामांकित थे। इसमें से 88,505 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं 23,243 विद्यार्थियों का परिणाम प्रमोटेड हो गया। 9,747 विद्यार्थी इस परीक्षा में फेल हो गए, जबकि 901 अनुपस्थित और बुकलेट सीरीज नहीं भरने के कारण 237 विद्यार्थियों का परिणाम पेंडिंग हो गया है। परीक्षा समाप्ति के 10वें दिन विवि की ओर से यह परिणाम जारी किया गया है। सत्र को ट्रैक पर लाने को लेकर विवि की ओर से तीव्र गति से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और परिणाम तैयार कराया गया।

परीक्षा नियंत्रक बोले- पेंडिंग वाले विद्यार्थी कालेज में करें संपर्क

परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय के निर्देश पर यह परिणाम जारी किया गया। कहा कि इसबार पेंङ्क्षडग का ग्राफ बिल्कुल गिर गया है। परिणाम जारी करने में यह ख्याल रखा गया कि पेंङ्क्षडग की समस्या नहीं हो। बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिका में बुकलेट सीरीज में दर्ज नहीं किया था। उनकी कापी नहीं जांची जा सकी। ऐसे विद्यार्थी अपने कालेज में संपर्क करें। सभी कालेज के प्राचार्य को कहा गया है कि वे ऐसे विद्यार्थियों से उनका प्रश्नपत्र बुकलेट का सीरीज, नाम, रोल और रजिस्ट्रेशन नंबर, विषय और पेपर संख्या के साथ सूची तैयार करें। इसे विवि को ईमेल पर उपलब्ध करा दें। तीन दिनों के भीतर ऐसे विद्यार्थियों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। बताया कि विद्यार्थियों का अंकपत्र शीघ्र ही कालेजों में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

ओएमआर शीट पर ली गई थी स्नातक की परीक्षा

विश्वविद्यालय की ओर से सत्र विलंब हो जाने के कारण पहली बार विशेष परिस्थिति का हवाला देकर स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई थी। इसका शिक्षकों ने विरोध किया था। इसपर विवि की ओर से कहा गया था कि ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने की स्थिति में ही शीघ्र परिणाम जारी हो पाएगा। विवि की ओर से इसको सही साबित करते हुए 10वें दिन ही परिणाम जारी कर दिया गया।

परिणाम की स्थिति :

परिणाम, प्रतिशत

उत्तीर्ण, 72

प्रमोटेड, 19

सीरीज उपलब्ध नहीं होने पर, 0.2

फेल, 08

अनुपस्थित, 0.7

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *