मुजफ्फरपुर, बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय 72 वर्ष का हो गया। इस अवसर पर अंबेडकर पार्क में विश्वविद्यालय पदाधिकारी, प्राचार्य गण, विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के प्राध्यापक गण, अतिथि प्राध्यापक गण, विश्वविद्यालय कर्मचारी एवं छात्रों ने केक काटकर विश्वविद्यालय का 72वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। सबों ने खुशी- खुशी एक दूसरे को केक खिलाया और साथ में नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। विश्वविद्यालय एनएसएस के छात्रों ने विश्वविद्यालय गीत एवं देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की।

समारोह के मुख्य वक्ता डॉ आर एन ओझा ने कहा कि 2 जनवरी 1952 में बीएचयू एवं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की तरह पटना में यूनिवर्सिटी आफ बिहार की स्थापना की गई। लगभग 7 वर्ष बाद मुजफ्फरपुर के शिक्षाविद व राजनीतिज्ञ डॉ श्यामनंदन सहाय प्रथम एवं संस्थापक कुलपति के रूप में अपना कार्यभार संभाला। 1960 में इनके प्रयास से ही इस विश्वविद्यालय का मुख्यालय मुजफ्फरपुर लाया गया। 1960 में लाए गए अधिनियम के अनुसार पटना प्रमंडल के सभी कॉलेज को पटना विश्वविद्यालय के अधीन कर दिया गया एवं तिरहुत प्रमंडल के समस्त कॉलेज को बिहार विश्वविद्यालय के अंतर्गत कर दिया गया। बिहार विश्वविद्यालय का मुजफ्फरपुर में छाता चौक स्थित सहायक कैंपस में शुरुआत की गई। बाद में जमीन अधिग्रहण कर एलएस कॉलेज से इसका काफी विस्तार किया गया। 1992 में इसका नाम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर रखा गया था।

मुख्य अतिथि प्रो मुमताजुद्दीन ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने पूरी दुनिया में सफलता का परचम लहराया है। आगे यह विश्वविद्यालय अकादमी क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस विश्वविद्यालय का प्रसार मुजफ्फरपुर से लेकर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर तक फैला है। वर्तमान में इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत कला, वाणिज्य, विज्ञान, मैनेजमेंट, शिक्षा, व्यावसायिक कोर्स, होम्योपैथ, आयुर्वेद एवं मेडिकल साइंस की भी पढ़ाई होती है।

आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ संजय कुमार ने किया। मौके पर कुलसचिव डॉ संजय कुमार, कॉलेज निरीक्षक डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रामजी साह, मानविकी डीन डॉ सतीश कुमार राय, प्राचार्य डॉ ममता रानी, डॉ विपिन कुमार राय, उप कुल सचिव डॉ विनोद बैठा, डॉ ललन झा, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ वीरेंद्र चौधरी, डॉ प्रेमानंद, डॉ ललित किशोर, श्री राघवेंद्र कुमार समेत शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे।

https://youtu.be/EuL2xtQ5YA0

853 thoughts on “अंबेडकर पार्क में मनाया गया बिहार विश्वविद्यालय का 72वां स्थापना दिवस समारोह”
  1. india online pharmacy [url=http://indianpharmacyeasy.com/#]Best online Indian pharmacy[/url] Online medicine home delivery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *