मुजफ्फरपुर, किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने जुटे तीन अपराध कर्मियों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी रविवार को ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पियर थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगी से बंगाही जाने वाली रास्ते मे आम के बगीचे मे कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार से लैस होकर मोटरसाइकिल के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैँ।
प्राप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुश्रवण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी – 02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर थाना क्षेत्रांतर्गत आम के बगीचे में अपराध की योजना बना रहे अपराधकर्मी हरेन्द्र कुमार, रौशन कुमार और रंजन कुमार को एक पिस्टल, तीन कारतूस एवं चोरी की 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधकर्मी हरेन्द्र कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बरामद माटरसाईकिल के संबंध में एक R-15 मोटरसाईकिल पियर थाना क्षेत्र एवं एक टी०भी०एस० मोटरसाईकिल दिल्ली के अलीनगर से चोरी करने की बात स्वीकार की है।
बरामद R – 15 मोटरसाईकिल के संबंध में पियर थाना कांड सं0-180 / 24 दर्ज है एवं टी०भी०एस० मोटरसाईकिल के संबंध में राजधानी दिल्ली के अलीनगर में प्राथमिकी दर्ज है। > इस संबंध में पियर थाना कांड सं0-193 / 24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
hızlı su kaçak tespiti Ümraniye su kaçağı tespiti: Ümraniye’de su kaçaklarına son veren uzman ekip. https://www.truthsocialviet.com/ustaelektrikci
Bahçelievler su kaçağı tespiti Pendik’teki evimizde yaşadığımız su kaçağı tespiti sorunu kısa sürede çözüldü. https://www.retailandwholesalebuyer.com/1664037201927736_1929