नए साल की तैयारी में जुटे शराब तस्करों के विरुद्ध मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ट्रक से 750 ML की 387 कार्टून विदेशी शराब जप्त की है. इसकी जानकारी टाउन डीएसपी 1 सीमा देवी ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि पटना मध्य निषेध, मनियारी थाना और सदर थाना के संयुक्त कार्रवाई में इस शराब की खेप को जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि पंजाब से एक ट्रक के माध्यम से शराब की एक बड़ी खेप तस्करी कर मुजफ्फरपुर लाई जा रही है. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन कर इसकी जाँच की जिम्मेदारी दी गई.
टीम ने उत्तर प्रदेश से ही ट्रक को ट्रेस करना सुरु कर दिया. शनिवार की सुबह जब ट्रक मनियारी थाना क्षेत्र के दिघरा रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंची तब टीम ने धावा बोल दिया. पुलिस टीम को देखते ही तस्कर ट्रक छोड़ कर भाग खड़े हुए. वही जब पुलिस टीम ने ट्रक की तलासी ली तो उसमे आलू के बोरी के नीचे बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की कार्टून मिली.
थाने पर लाकर जब गिनती की गई तो 750 ML की 387 कार्टून ऑफीसर्स चॉइस की विदेशी शराब निकली जिसकी बाजार मे अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए आँकी जा रही है. सीमा देवी ने बताया, ‘यह बड़ी सफलता है, लेकिन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए हमारी छापेमारी जारी रहेगी। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है की शराब किसने मंगाई थी और कहा कहा बेचा जाना था।