मुजफ्फरपुर पुलिस कों एक अहम् कामयाबी मिली है. पुलिस ने किराना व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मामले मे तीन अपराधियों कों गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने उक्त मोबाइल जिससे रंगदारी मांगी गई थी और घटना मे संलिप्त बाइक भी बरामद किया है. इसकी जानकारी सोमवार कों एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
एसएसपी ने बताया की 5 जनवरी कों कुछ अपराधियों द्वारा अहियापुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव मे संतोष कुमार किराना व्यवसायी से 50 लाख रूपये रंगदारी की मांग की गई थी. डराने के उद्देश्य से अपराधियों के द्वारा किराना दुकान पर फायरिंग भी की गई थी. इस मामले मे एफआईआर दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस अपराधियों की तलाश मे छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान रविवार कों पुलिस कों गुप्त सूचना मिली की अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं.
जानकारी मिलते ही नगर डीएसपी राघव दयाल के नेतृत्व मे अहियापुर थाना की पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर तीन अपराधियों कों गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के राजन कुमार, कुंदन कुमार और अहियापुर थाना क्षेत्र के अमित कुमार के रूप मे की गई है. सभी अपराधीयों ने रंगदारी मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।