मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु ओवरब्रिज के समीप चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाशों ने मालवाहक पिकअप लूट लिया. चालक को बेहोशी की हालत में डुमरी फोरलेन किनारे फेंक कर बदमाश पिकअप लेकर फरार हो गये.
डायल 112 गाड़ी के पुलिस पदाधिकारियों ने बेहोशी की हालत में चालक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. रविवार की दोपहर होश में आने के बाद चालक ने अपनी पहचान मोतिहारी जिले के छपवा के फुलवरिया गांव निवासी रामा साह के रूप में बताया. घटना की सूचना मिलने के बाद पिकअप का मालिक राकेश सिंह अपने परिचितों के साथ घटना की जानकारी देने के लिए सदर थाने पहुंचे.
थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र को पूरे मामले की जानकारी दिया. थानेदार ने पिकअप मालिक को कहा कि सदर अस्पताल में ही चालक का फर्द बयान दर्ज कराये इसके आधार पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस अनुसंधान शुरू करेगी. पिकअप मालिक राकेश सिंह ने बताया कि बीते चार जनवरी को छपवा से सात हजार रुपये पिकअप भाड़ा करके एक अज्ञात व्यक्ति लाया था. उसका कहना था कि हाजीपुर से सब्जी लोड करके बेतिया जाना है. रामदयालु गुमटी के पास बदमाश ने बहुत भूख लगने की बात कह टिफिन निकला और उसे भी मटन- राेटी खिलाया. वह अपने साथ पहले से ही टिफिन लेकर आया था. खाना खाने के बाद जैसे ही वह पिकअप में बैठा तो उसे चक्कर जैसा आने लगा. इसके बाद बेहोश हो गया. फिर बदमाश उसका पिकअप लूटकर ले गये.
थानेदार ने डायल 112 के पुलिस जवानों से पूछताछ की तो पता चला कि चालक बेहोशी की हालत में डुमरी फोरलेन के पास मिला था. उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सदर थानेदार का कहना है कि बदमाश का पता लगाने के लिए पिकअप मालिक के द्वारा चकिया टोल प्लाजा से सीसीटीवी फुटेज लिया गया है. पुलिस उसकी जांच करेगी. इसके अलावे मैन्युअल इनपुट के आधार पर बदमाश का पता लगाया जाएगा. जानकारी हो कि तीन दिन पहले भी चांदनी चौक से पुलिस ने छपरा के रिविल गंज से लूटा हुआ मालवाहक पिकअप बरामद किया था.
नशा खुरानी गिरोह का सेंटर बना इमलीचट्टी बस स्टैंड इमलीचट्टी बस स्टैंड नशा खुरानी गिरोह का सेंटर बना हुआ है. स्टैंड के आसपास 300 मीटर के रेडियस में नशा खुरानी गिरोह के शातिर पहले लिफ्ट देकर अपनी गाड़ी में यात्रियों को बैठाते हैं, फिर उसको इमलीचट्टी बस स्टैंड से लक्ष्मी चौक के बीच में नशीली चाय, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक्स और खाना खिलाकर बेहोश करके सारा सामान लूट लेते हैं. जिला पुलिस की टीम जल्द ही इन इलाकों में नशा खुरानी गिरोह के शातिरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी.
इनपुट : प्रभात खबर