मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां डोमा चौक के समीप शुक्रवार की रात हार्डवेयर कारोबारी को गोली मार दी। गोली उनके दाहिने हाथ में लगी है। गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग दौड़े। तब तक अपराधी भाग निकले। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया।

घायल कारोबारी की पहचान मुस्तफागंज निवासी लाल बाबू प्रसाद के रूप में हुई है। अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने गोली लगने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि घायल का बयान दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पत्नी को इलाके के एक व्यक्ति के द्वारा ब्लैकमेल कर धमकी दी जा रही थी।

उन्होंने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि वह अहियापुर के झपहां में मामा के घर पर गुरुवार को आए थे। मीनापुर में उनकी दुकान है। झपहां से वह घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछाकर गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह गिर गए।

इसके बाद बदमाशों ने उनके पास से तीन हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए औप हथियार लहराते हुए भाग निकले। पुलिस का कहना है कि कारोबारी का बाइक वहीं पर गिरा है। लूट की बात सामने नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रंजिश में गोली मारी गई है। साथ ही यह भी पता चला कि उनकी पत्नी को किसी के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था।

पत्नी द्वारा इसकी शिकायत पति से करने पर बदमाशों ने गोली मार देने की धमकी दी थी। इसको लेकर थाने से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। बावजूद पुलिस ने इस पर संज्ञान नहीं लिया था। नतीजा अपराधियों ने शुक्रवार की रात पीछा कर उन्हें गोली मार दी। कारोबारी ने मीनापुर गंज बाजार इलाके के स्कूल संचालक नवल कुमार पर धमकी देकर गोली मारने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में उनकी शादी अली नेउरा की रहने वाली रेणू से हुई थी। उनके तीन बच्चे है। घटना की सूचना मिलने के बाद मीनापुर व अहियापुर थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। वरीय अधिकारियों तक बात पहुंची तो अहियापुर पुलिस ने जांच शुरू की।

इनपुट : दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *