मुजफ्फरपुर, जिले में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ा हुआ है. आए दिन कहीं ना कहीं कोई लूट की घटना को अपराधी बड़े आराम से अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को भी अपराधियों ने दिनदहाड़े बिहार सरकार के कर्मचारी से 3 लाख रूपये झपट लिए और बड़े आराम से चलते बने. इसकी शिकायत कर्मचारी ने नगर थाने में की है.

मिली जानकारी के अनुसार शहर के बैरिया निवासी भूपेंद्र भारती जो जिला भूमि सुधार प्रशाखा में लिपिक के पद पर कार्यरत है. मंगलवार की दोपहर कंपनीबाग के रेड क्रॉस स्थित एसबीआई शाखा से जमीन खरीदने के लिए 3 लाख रुपये निकासी कर घर लौट रहे थे। इसी बीच कंपनी बाग में झपट्टा मारने वाले बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो की संख्या में पहुंचे और झोला में रखे पैसा समेत झोला झपट कर रफूचक्कर हो गए।

इस संबंध में बैरिया निवासी भुपेंद्र भारती ने नगर थाना को एक आवेदन दिया है. भुपेंद्र भारती ने बताया कि मंगलवार को जमीन खरीदने के लिए उन्होंने बैंक से तीन लाख रुपए निकाल कर वापस जिला भूमि सुधार कार्यालय जा रहे थे तभी झुन्नू साह के मजार के पास बाइक पर सवार दो अपराधी उनसे थैला छीन कर भाग निकले. थैला में तीन लाख रुपये के अलावे भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक और एक चेक बुक है. ज्ञात हो की छीनतई की यह घटना जहां पर हुई है वह क्षेत्र शहर का का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है यहां पर डीएम आवास के साथ-साथ जिला जज का आवाज भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *