बेला फेज एक में गुरुवार रात एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाले सुपरवाइजर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बेला वार्ड 49 के प्रेम कुमार (45) के रूप में हुई है। शव को एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में बेला पुलिस ने रखवा दिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। बेला थानेदार कुंदन कुमार का कहना है सड़क दुर्घटना में मौत हुई है जबकि मृतक के पुत्र नितिन ने बताया कि सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। इसपर थानेदार का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
नितिन ने बताया कि उसके पिता पिछले पांच साल से एक बिस्कुट फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार रात को काम समाप्त होने के बाद वे वहां से घर आने को निकले थे। गेट के बाहर किसी व्यक्ति से उनका विवाद हुआ था। लेकिन, किस बात को लेकर हुआ, यह उसे नहीं जानकारी है। इसके बाद कोई गोलू नाम का लड़का उन्हें मिला था। उसने साथ चलने की बात कही थी। फिर फैक्ट्री से कुछ दूर आगे जाने पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
नितिन ने बताया कि गोली किसने चलाई इसकी जानकारी उसे नहीं है। उनके साथ काम करने वाले दूसरे वर्कर ने उसे ये बातें बताई। उसका कहना है कि पूर्व में भी उसके पिता पर हमला हो चुका है। फिलहाल शव एसकेएमसीएच में है। कल पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन को सौंपा जाएगा। नितिन के बयान पर एफआईआर की कवायद जारी है।
Source : Hindustan