मुजफ्फरपुर, Muzaffarpur ls college: एलएस कालेज के नवनिर्मित गांधी पार्क का उद्घाटन जल्द होगा। एलएस कालेज के प्राचार्य प्रो. डा. ओमप्रकाश राय के साथ नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को निर्माणाधीन गांधी पार्क का निरीक्षण किया। गांधी पार्क शहर का सबसे बेहतरीन और सुंदर पार्क होगा। नगर आयुक्त ने परियोजना से जुड़े संवेदक और अधीक्षण अभियंता को कई जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने साफ सफाई और साज सज्जा पर विशेष बल देने का निर्देश दिया। पार्क के बाहर तथा पार्क स्थित गांधी कूप में भी साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से प्राक्कलित राशि बढ़ाने का प्रयास भी किया जाएगा।

गांधी पार्क लगभग बनकर तैयार

प्राचार्य ने कहा कि 50 हजार स्क्वायर वर्ग फीट में तैयार गांधी पार्क लगभग बनकर तैयार है। गांधी पार्क में गांधी के विचारों की प्रासंगिकता को लेकर हर महीने गांधी विचार शृंखला चलाई जाएगी। रंगीन फव्वारा गांधी पार्क के आकर्षण का केंद्र होगा। मार्निंग वाक और योग करने के लिए विशेष रूप से सुसज्जित किया गया है। पर्याप्त लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शहरवासियों के लिए एक निश्चित अवधि के लिए यह पार्क खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री के द्वारा होगा। मौके पर प्रो. टीके डे, प्रो. सुरेन्द्र राय, डा. मनोज कुमार, डा. नवीन कुमार, डा. ललित किशोर, नगर निगम के नगर प्रबंधक ओमप्रकाश सहित कालेज के अन्य कर्मी मौजूद थे।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *