बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाने के एक मोहल्ले में एक चौथी कक्षा की छात्रा से रेप के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची के पिता ने रविवार को अपनी पत्नी के प्रेमी को आरोपित बनाते हुए महिला थाना में एफआईआर करायी है। इसमें मोतिहारी के पूरन छपरा के रहने वाले रंजीत कुमार को आरोपित किया है।

महिला थानेदार नीरू कुमारी ने सदर अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया है। रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा। इधर, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने छापेमारी की है। लेकिन, बताये पता से आरोपित फरार है। उसका कमरा बंद है। वह भी उसकी मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है।

महिला थाने की पुलिस मोतिहारी जाने की कवायद में जुट गई है।

आरोपित करता था गलत हरकत
बच्ची के पिता ने बताया कि वह म्यूचुअल फंड में काम करते हैं। 2010 में मोतीपुर की एक युवती से उसकी शादी से हुई थी। उसने एक बेटी व एक बेटा है। गत वर्ष सितंबर में दोनों अलग हो गए। दोनों बच्चों को लेकर पत्नी अलग रहने लगी। व निजी स्कूल में पढ़ाती है। आरोपित का उसके यहां आना-जाना था। उसकी गैरमौजूदगी में आरोपित बेटी के साथ गलत करने का प्रयास करता था। एक दिन पहले भी आरोपित उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था। वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी और उनके पास पहुंची। रोते हुए उसने पूरी घटना बतायी। इसके बाद बच्ची को लेकर वे थाना पहुंचे।

इनपुट : हिंदुस्तान

Comments are closed.