https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर, जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीवी कॉलेजएट गली में गुरुवार शाम अज्ञात अपराधियों ने अप्सरा मार्केट के मोबाइल दुकानदार अभिषेक अग्रवाल के सिर मे गोली मारकर हत्या कर दी. देर शाम हुई इस हत्या से पुरे शहर मे सनसनी मच गयी है.

प्राप्त सूचना के अनुसार अभिषेक अग्रवाल अपने छोटे भाई के साथ सिकंदरपुर स्टेट ट्रांसपोर्ट गया हुआ था जँहा से लौटने के क्रम मे वो बीवी कॉलेजएट गली से लौट रहा था. बाइक उसका छोटा भाई चला रहा था और वो पीछे बैठा हुआ था. पहले से ही वहां घात लगाए पल्सर सवार 3 अपराधीयो ने उसके भाई के आँखों मे मिर्ची पाउडर झोक दिया.

उसके बाद अभिषेक अग्रवाल के हाथो से बैग छीनने की कोशिश की नाकाम होते देख अपराधियों ने अभिषेक के सर मे गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पे ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोग दौड़े तब तक अपराधी भागने मे सफल रहे. तुरंत नगर थाने को सूचना दी गई. नगर थाना तुरंत ही वहां पहुंच कर अभिषेक को एसकेएमसीएच भेजी लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल से मिर्च पाउडर बरामद किया है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. शहर के बीचो बीच इस हत्याकांड से शहर मे सनसनी मच गई है.

Copyright : tirhutnow

16 thoughts on “मुजफ्फरपुर : शहर के ह्रदय स्थली मोतीझील मे मोबाइल दुकानदार की गोली मार कर हत्या”
  1. Najlepsza aplikacja do kontroli rodzicielskiej, aby chronić swoje dzieci – potajemnie tajny monitor GPS, SMS-y, połączenia, WhatsApp, Facebook, lokalizacja. Możesz zdalnie monitorować aktywność telefonu komórkowego po pobraniu i zainstalowaniu apk na telefonie docelowym. https://www.mycellspy.com/pl/

  2. Dzięki programowi monitorowania rodziców rodzice mogą zwracać uwagę na czynności wykonywane przez ich dzieci na telefonie komórkowym oraz łatwiej i wygodniej monitorować wiadomości WhatsApp. Aplikacja działa cicho w tle urządzenia docelowego, nagrywając wiadomości konwersacyjne, emotikony, pliki multimedialne, zdjęcia i filmy. Dotyczy każdego urządzenia z systemem Android i iOS.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *