मुजफ्फरपुर, नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज टावर स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा के काउंटर से एक कारोबारी का 2.50 लाख रुपये लेकर बदमाश भाग निकला। शोर मचाते हुए ग्राहक भी उसके पीछे दौड़े। इससे बैंक परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। शोर पर स्थानीय लोग भी दौड़े। करीब आधा किलोमीटर दूर खदेडऩे के बाद उसे पकड़ा गया। गुस्साए लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। बाद में नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया और आरोपित को हिरासत में लिया।
पुलिस ने उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया।पुलिस पूछताछ में पहले तो उसने कई नाम व पते बताकर परेशान कर दिया। सख्ती पर उसकी पहचान हथौड़ी पितौझिया के अमित कुमार के रूप में हुई। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हथौड़ी पुलिस से संपर्क कर उसका रिकार्ड खंगाला जा रहा है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि काउंटर पर रुपये का बंडल देख उसे लालच आ गया। वह रुपये लेकर भागा। पीडि़त कटही पुल इलाके के कारोबारी राजू सिंह ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि बैंक में लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। इसमें आरोपित की करतूत दिख रही है। पीडि़त ने बताया कि ढाई लाख रुपये लेकर वह सरैयागंज शाखा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में जमा करने आए थे। इसी क्रम में काउंटर से रुपये लेकर आरोपित भाग निकला।
करेंसी चेस्ट पर तैनात रहते पुलिसकर्मी, फिर भी भाग निकला बदमाश
परिसर में ही बैंक का करेंसी चेस्ट भी है। वहां प्राय: एक सेक्शन पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। इसके बाद भी बदमाश बैंक के काउंटर से रुपये का बंडल लेकर भाग निकला। पुलिसकर्मियों की नजर नहीं पड़ी। वहीं, हर दिन पुलिस रूटीन तौर पर बैंकों की जांच का दावा करती है, लेकिन यह घटना पुलिस और बैंक में तैनात सुरक्षा के कर्मचारियों के लिए एक रोचक उदाहरण है।
इनपुट : जागरण
Advertisment


