पटना, 11 मई 2022। वक़्त से पहले और किस्मत से ज़्यादा किसी नहीं मिलता है, ये कहावत आपने सुनी होगी। ठीक ऐसा ही मामला बिहार के मधुबनी थाना क्षेत्र के छौरही गांव से सामने आया है। छौरही गांव के रहने वाले युवक मोहम्मद ज़ियाउद्दीन देखते ही देखते झटके में करोड़पति बन गए लेकिन कुछ ही घंटे में वह ख़ाकपति हो गए। दरअसल 30 वर्षीय युवक मोहम्मद जियाउद्दीन ने ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये की राशि जीती लेकिन उनके हाथ एक रुपये भी नहीं लगा।

1 करोड़ 139 रुपये जीता इनाम
चेन्नई की एक कंपनी में मजदूरी करने वाले मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि वह बीते 28 अप्रैल को ड्रीम इलेवन में टी 20 टूर्नामेंट खेल रहे थे। उस दिन ड्रीम इलेवन के टी-20 मैच में 30 लाख 76 हजार 923 लोगों ने हिस्सा लिया था। वह लगातार ड्रीम इलेवन के मैच में टीम बनाकर खेलते रहते हैं उस दिन उन्हें छठी बार में कामयाबी मिली और वह पहले विनर बने। बिजेता बनने के साथ ही उन्हें 1 करोड़ 139 रुपये का इनाम मिला। इसके साथ ही टैक्स काटकर 70 लाख 167 रुपये 50 पैसे उनके वॉलेट अकाउंट में आ गये।

करोड़ों जीतने के बाद भी नहीं मिले पैसे
मोहम्मद जियाउद्दीन की मानें तो केवाईसी नहीं होने की वजह से वॉलेट से पैसा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो सका था। एक मई को उनके पास एक ओटीपी आया फिर अनजान नंबर 9673485*** से कॉल आई। जालसाज़ों ने अपने झांसे में लेकर उनसे ओटीपी ले लिया। इसके बाद फिर 8260881*** से भी कई बार कॉल आए लेकिन जियाउद्दीन ने उस नंबर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। वह नया बैंक अकाउंट खोलने जा ही रहे थे कि उनका मोबाइल बंद हो गया। मोबाइल ऑन करने बाद मोबाइल में कोई डेटा ही नहीं था। साइबर अपराधियों ने ओटीपी मांगने के कुछ घंटे बाद ही वॉलेट से सारे पैसे निकाल लिये।

घर वापिस आने के लिए भी नहीं बचे थे पैसे
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने ओटीपी शेयर किया तो उसके बाद से ही मोबाइल बंद हो गया था। 2 मई को जब मोबाइल ऑन हुआ तो जीमेल ल़ॉगिन मांग रहा था, जब उन्होंने लॉगिन के लिए पासवर्ड डाला तो वह गलत बता रहा था। फिर उन्होंने दूसरा जीमेल आईडी बनाकर मोबाइल खोला पुराना डेटा नहीं मिल सका। 2 मई को जब उन्होंने अपने वॉलेट का डिटेल्स देखा तो उनके अकाउंट से सारे पैसे खाली हो चुके थे। उनके पास इतने पैसे भी नहीं बचे थे कि वह अपने घर लौट पाते। उनकी पत्नी ने पैसे का इंतज़ाम कर उन्हें भेजा तब जा कर वह अपने घर पहुंच सके।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मोहम्मद जियाउद्दनी का परिवार आर्थिक तौर पर बहुत कमज़ोर है, दो धूर ज़मीन पर बने घर में उनका पूरा परिवार रहता है। चेन्नई की लेदर बैग बनाने वाली कंपनी में काम कर के मोहम्मद ज़ियाउद्दीन अपना और परिवार का गुज़ारा करते हैं। उनकी पत्नी गांव में ही बकरी पालने का काम करती है। ड्रीम इलेवन पर जीतने के बाद उन्हें लगा था कि उकी आर्थिक तंगी दूर हो गई है लेकिन किस्मत को कुछ औऱ ही मंज़ूर था। वह करोड रुपये जीतने के बाद भी करोड़पति नहीं बन पाए। उनके साथ हुई घटना की शिकायत उन्होंने मधुबनी एसपी को कर दी है। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Source : oneindia.com

Advertisment

39 thoughts on “बिहार: Dream 11 में टीम बनाकर युवक ने जीते 1 करोड़, लेकिन नहीं मिला एक भी रुपया”
  1. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.

  2. Hello! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me.Website Giriş için Tıklayın: jojobet

  3. You’re in reality a good webmaster. This web site loading speed is amazing.
    It seems that you are doing any distinctive trick. Moreover, the contents are masterwork.
    you’ve done a magnificent activity on this topic!
    Similar here: dyskont online and also here: Bezpieczne zakupy

  4. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across. Seo Hizmeti Skype : live:by_umut

  5. After all, what a great site and informative posts, I will upload inbound link – bookmark this web site? Regards, Reader. Seo Hizmeti Skype : live:by_umut

  6. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Hizmeti Skype : live:by_umut

  7. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.国产线播放免费人成视频播放

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *