छपरा के सांढ़ा बाजार के पास सोमवार की देर रात अपराधियों ने सेंट्रल बैंक की एटीएम को गैस कटर से काटकर 8.75 लाख रुपये की चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे और मुफस्सिल थाना को इसकी सूचना दी. सेंट्रल बैंक के सहायक प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि अगल-बगल के लोगों से जब इसकी जानकारी मिली तो वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे.

सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी कर दिया क्षतिग्रस्त

चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे तथा उसके हार्ड डिस्क को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे फुटेज भी मिल पाना मुश्किल है. वहीं, सुनसान इलाका होने के बावजूद इस एटीएम पर गार्ड की भी तैनाती नहीं थी. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बगल के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस मामले में सहायक प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

पहले एचडीएफसी की एटीएम में किया चोरी का प्रयास

बताया जा रहा है कि सेंट्रल बैंक की एटीएम को काटने से पहले चोरों ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पंच मंदिर स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम को काटने का प्रयास किया. इस बात का मैसेज एचडीएफसी बैंक के मुंबई कार्यालय को मिल गया और वहां से भगवान बाजार थाने के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद सूचना के पांच मिनट के अंदर ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. इसकी भनक लगते ही चोर वहां से भाग गये.

वैशाली में एसबीआइ की एटीएम काट कर चोरी

वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक के पास बदमाशों ने सोमवार की रात एसबीआइ की एटीएम को काट कर रुपयों की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंचे स्टेट बैंक के प्रबंधक आनंद कुमार ने बताया कि चोर एटीएम बूथ के शटर का ताला काटकर अंदर घुसे थे, लेकिन एटीएम का मुख्य लॉक नहीं काट पाये हैं, इसलिए अधिक राशि की चोरी का मामला नहीं है. हालांकि, टेक्नीशियन और कटर मशीन आने के बाद ही चोरी गये रुपयों का सही आंकड़ा मिल सकेगा. बताया जाता है कि चोरों ने चोरी से पहले एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया था. बगल की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, लेकिन उसकी लाइट रात में काट दी गयी थी. इससे वह कैमरा भी काम नहीं कर रहा था.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *