कोरोना महामारी के बीच कई अच्छी और सीख देनेवाली खबरें मिल रही हैं। टूटने की कगार पर खड़े दो दिल इस संक्रमण काल में एक हो गए। पंडरा निवासी अभय कोरोना से संक्रमित हो गया। तलाक का केस लड़ रही उनकी पत्नी स्वाति को जब इस बात का पता चला तो दिल पिघल गया और 321 किलोमीटर दूर मायके को छोड़ अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ पति की सेवा करने उसके घर पहुंची। स्वाति को देखकर अभय अचंभित हो गया।

उसकी ऑखों में खुशी के आंसू निकल पड़े। कहा कि लगभग एक साल से बिछड़े अपने बच्चे के चेहरे पर मुस्कान को देखकर मेरा संक्रमण आधा हो गया। बाकी का काम स्वाति ने कर दिखाया। सपनों में नहीं सोचा था कि इस मुश्किल घड़ी में सब साथ छोड़ रहा हो तब कोई अपना दबे पांव दस्तक देने पहुंच गया हो। उसके आने के दस दिनों बाद अभय की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन उसकी पत्नी संक्रमित हो गयी। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिर जिस प्रकार पत्नी ने धर्म निभाया उसी तरह पति भी पत्नी की सेवा कर निभा रहे हैं।

दोनों के बीच में तीसरा कोई नहीं आया। उनके अधिवक्ता ने बताया कि पिछले साल स्वाति ने तलाक के साथ भरण-पोषण का केस दाखिल किया था। तलाक का कारण मामूली विवाद और अपनों का दोनों की जिंदगी में दखल है। उम्मीद है कि इस महामारी ने दोनों पुराने विवाद को भूलकर अब आगे भी साथ-साथ रहेंगे।

Input: live hindustan

3 thoughts on “तलाक का केस लड़ रही पत्नी पहुंची कोरोना संक्रमित पति की सेवा में”

Leave a Reply to evden eve nakliyat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *