मुजफ्फरपुर मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रभावी नियंत्रण के लिए 14 दिनों के बजाय अब 28 दिनों का कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इस दौरान जोन के प्रत्येक घर की स्क्रीनिंग होगी। प्रत्येक घर के सदस्य का सैंपल लेकर जांच में भेजा जाएगा।
जिले के और दो जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें केदारनाथ रोड व साहू रोड का इलाका शामिल है। बता दें कि अब तक जिले के 14 जगहों पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने बताया की कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अभी और भी नये कन्टेनमेंट जोन बनाये जायेंगे !
Bursa Beşevler Kiralık Hotel https://medium.com/@dian6ddiane/bursa-besevler-kiralik-hotel-d722bb72320e
Infiniti G37 Years To Avoid https://medium.com/@omalley.chung110/infiniti-g37-years-to-avoid-f53b35f7fcdb
Adventure awaits—are you brave enough to face it? Lucky Cola