देश में कोरोना (Corona) और ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को कोविड सैंपल (Covid Samples) के टेस्टिंग के लिए ताजा दिशा-निर्देश में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( Indian council of medical research) ने कहा कि कोविड मरीजों (Covid Patients) के आए संपर्कों को तब तक टेस्टिंग की आवश्यकता नहीं है, जब तक कि उन्हें उम्र या कॉमरेडिडिटी के आधार पर हाई रिस्क (High Risk) के रूप में पहचाना नहीं जाता है.

आईसीएमआर के बयान में कहा गया है कि होम आइसोलेशन के बाद डिस्चार्ज किए गए मरीजों या कोविड -19 फैसिलिटी से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का टेस्टिंग करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि खांसी, बुखार, गले में खराश या स्वाद या गंध की कमी और अन्य कोविड लक्षणों जैसे लक्षणों वाले व्यक्तियों का टेस्टिंग करने की आवश्यकता है. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि जो व्यक्ति 60 साल अधिक उम्र के हैं या जिन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, फेफड़े या गुर्दे की बीमारी आदि जैसी बीमारियां हैं, उनका भी टेस्टिंग करने की आवश्यकता है.

अस्पतालों के लिए ICMR ने निर्देश दिया कि टेस्टिंग की कमी के लिए किसी भी आपातकालीन प्रक्रिया में देरी नहीं की जानी चाहिए. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार रविवार को देशभर में 13.52 लाख सैंपल की जांच की गई. देश में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक 69.16 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,79,723 नए मामले

वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आने के साथ 46,569 लोग ठीक हुए और 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 7,23,619 हैं. अब तक देश में कोरोना से 4,83,936 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 3,45,00,172 लोग ठीक हो चुके हैं. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,51,94,05,951 हैं.

रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं. कई राज्यों की तरफ से केंद्र को कहा गया था कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक CVC का टाइम है. इसके बाद केंद्र ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को ये पत्र लिखा है.

Source : Tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *