मुजफ्फरपुर, कोरोना की दूसरी लहर ने जिले क़ो पूरी तरह से अपने शिकंजे मे ले रखा है. हालांकि लॉक डाउन का कुछ फायदा मिला है जिससे संक्रमण की रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई है. लेकिन मौत का आंकड़ा जो है वो बढ़ता ही जा रहा है जो की चिंता का विषय है. रविवार क़ो जिले मे 4612 लोगो का कोरोना जाँच किया गया जिसमे 92 लोग पॉजिटिव पाए गए. नये मरीज मिलने से संक्रमितो की संख्या बढ़कर 29211 हो गई. राहत की बात ये रही की रविवार क़ो 517 लोगो ने कोरोना पर विजय पा लीं. जिससे अब स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर 26753 हो गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 2163 है.
वही रविवार को कोरोना से दस मरीजों की मौत हो हुई। एसकेएमसीएच में दो, प्रसाद अस्पताल में तीन, अशोका अस्पताल में दो और वैशाली कोविड सेंटर में एक, ग्लैक्सी हॉस्पिटल में एक व आईटी मेमोरियल अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई।
एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि रविवार को कोरोना से एसकेएमसीएच में दो मौत हुई है। इनमें मुजफ्फरपुर के मनियारी का 53 वर्षीय पुरुष और सरैया की 47 वर्षीया महिला मरीज थी। अधीक्षक ने बताया कि रविवार को एसकेएमसीएच के कोविड वार्ड में 59 मरीज भर्ती थे, जिनका इलाज किया जा रहा है। 19 मरीज आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं, जबकि एक मरीज वेंटीलेटर पर हैं।