बिहार मे कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार के मद्देनज़र अभी लॉक डाउन जारी रहेगा. यंहा लॉकडाउन में कोई छूट नहीं मिली है। इसकी समय सीमा छह सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया। इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किया गया आदेश ही प्रभावी होगा। वैसे बिहार में व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत पहले से मिली है।
दफ्तरों में भी कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई थी। पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे गए हैं। सोमवार को इस बाबत नया आदेश जारी किया गया। पहले माना जा रहा था कि पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है लेकिल ऐसा नहीं हुआ। बिहार में अभी रात्रि कर्फ्यू जारी है।
Rise up and claim your throne—start your journey today! Lucky Cola