16 अगस्त तक जारी लॉक डाउन को अब खत्म कर दिया गया केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन (अनलॉक 3) ही अब फॉलो किया जायेगा. मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने भी देर रात इसे जारी कर दिया.
अब शनिवार और रविवार को भी खुलेगी दुकाने
कन्टेनमेंट जोन मे अति आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकि पाबन्दी रहेगी
रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फू रहेगा जारी
स्कूल, कॉलेज अभी बंद ही रहेंगे
सिनेमा हॉल, पार्क 31 अगस्त तक रहेंगे बंद
योग संस्थान और जिम का संचालन स्वास्थ्य व कल्याण परिवार मंत्रालय द्वारा निर्गत मानक सचालण प्रक्रिया के तहत किया जा सकता है !