देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 78,761 नए मामले सामने आये है. जिससे कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 35,42,734 हो गया. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 63,498 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 27,13,934 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश मे सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,65,302 है।

3 thoughts on “देश मे कोरोना के 78761 नये मामले, संकर्मितो का आंकड़ा 35.42 लाख के पार”
  1. I just got to this amazing site not long ago. I was actually captured with the piece of resources you have got here. Big thumbs up for making such wonderful blog page!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *