बिहार में कोरोना से 24 घंटे में 142 लोगों की मौत हो गयी। 31 की मौत पटना में हुई जबकि 111 लोगों की मौत बिहार के अन्य जिलों में हो गयी। पटना के चार बड़े अस्पतालों, एनएमसीएच में 16, पटना एम्स में 5, पीएमसीएच में 7 और आईजीआईएमएस में तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 67 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत की पुष्टि की है।

मगध, भोजपुर और सारण के जिलों 47 लोगों की कोरोना से जान चली गई। नालंदा में नौ, गया में आठ और बक्सर में सात लोग जान गंवा बैठे। इसके अलावा रोहतास में पांच, नवादा में चार, सीवान और बेगूसराय में तीन-तीन, गोपालगंज, कैमूर और औरंगाबाद में दो-दो जबकि वैशाली और जहानाबाद में एक-एक को कोरोना ने लील लिया।

उत्तर बिहार के जिलों में सोमवार को कोरोना से 41 लोगों की मौत हो गई। सबसे अधिक 14 लोगों की मौत बेतिया मेडिकल कॉलेज में हुई। मरने वालों मे 12 बेतिया जबकि दो लोग मोतिहारी के रहने वाले थे। मुजफ्फरपुर में 10 लोगों की मौत कोरेाना से हो गई। इनमें पांच की मौत एसकेएमसीएच में जबकि पांच लोगों की जान शहर के निजी अस्पतालों में हो गई। दरभंगा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 10 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इनमें सात लोग दरभंगा के रहने वाले थे जबकि एक-एक व्यक्ति दरभंगा,सुपौल और समस्तीपुर के थे। इसके अलावा मधुबनी के विभिन्न अस्पतालों में चार और समस्तीपुर में तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गई।

कोसी, सीमांचल व पूर्वी बिहार में सोमवार को 23 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। भागलपुर के मायागंज अस्पताल में सोमवार को एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर समेत सात लोगों की मौत हो गई। इनमें छह भागलपुर जिले के निवासी थे, जबकि एक बांका के रहनेवाले थे। भागलपुर जिले में शिक्षक नेता समेत दो और लोगों की मौत हो गई। इनके अलावा सुपौल और मधेपुरा और मुंगेर में तीन-तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गयी । लखीसराय में दो और जमुई में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। किशनगंज में भी दो लोगों की इलाज के दौरान मौत की सूचना है।

इनपुट : हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *