मुजफ्फरपुर, पूरा देश अभी कोरोना से लड़ रहा है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कहीं बेड की कमी है तो कहीं मरीजों क़ो ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे मे कई संगठन आगे बढ़ के आये है. जो दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे है उन्हें ऑक्सीजन से लेकर खाना तक फ्री मे सप्लाई कर रहे है. वही कुछ कुकर्मी लोग भी है जो इस आपदा मे भी अवसर क़ो तलाश रहे है. ऐसा ही एक मामला अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे एक बेटी ने अपने कोरोना पीड़ित पिता के लिए सोसाइटी मे ही जब एक व्यक्ति से मदद के रूप मे ऑक्सीजन की मांग की तो उस व्यक्ति ने कहा की पहले मेरे साथ सम्बन्ध बनाओ तब मैं ऑक्सीजन दूंगा.

ये मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. भावरीन कंधारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इसे ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मेरी एक दोस्त की बहन को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी. उसके पड़ोसी ने सिलिंडर के बदले अपने साथ सोने को कहा, इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है जबकि वो मना कर देगा कि उसने नहीं बोला है.’

एक अन्य लड़की ने इस ट्वीट के दवाब में ट्वीट करते हुए बताया कि उसने जब कोरोना बीमारी के इलाज के सिलसिले में जानकारी लेने के लिए एक नंबर पर कॉल किया तो उधर से जवाब आया, ‘अरे मैडम, मैं तो सिर्फ लड़कियां सप्लाई करता हूं और कोई चीज नहीं.’ इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया.

इस महामारी के समय जँहा जरुरत है की सभी देशवासी एक साथ मिलकर इस विपदा से लड़े और इस महामारी क़ो जड़ से उखाड़ फेके. ऐसे समय मे इस तरह की घटना कहीं ना कहीं इनसान की गंदी मानसिकता क़ो दर्शाती है. ऐसे लोगो से संभल कर ही रहना होगा ये लोग समाज के लिए बस एक गंदी गाली है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *