बिहार मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हर रोज हज़ारो की ताताद मे नये पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे 2451 नये मरीजों के मिलने की पुस्टि की गई है. जिससे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 115210 हो गया. पिछले 24 घंटे के भीतर 06 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 574 हो गई है. ख़ुशी की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 3585 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 88163 हो गई. वही एक्टिव मामलो की संख्या अभी 26472 है !
ダッチワイフ 本物のダッチワイフは20年後に何に似ていますか?なぜ男性の性的パートナーを過ぎた膨脹可能な大人のおもちゃ?セックス人形を利用することの健康上の利点はネチズンのアーティキュレーションを説明しました:セックス人形は私の人生を変えました
Join forces with allies and dominate the battlefield! Lucky Cola