मुजफ्फरपुर मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नये मरीजों की संख्या मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को जिले मे 110 नये पॉजिटिव मामले मिले. जिससे जिले मे कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 4752 हो गया. आज एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. जिससे जिले मे कोरोना संक्रमण से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया. राहत की बात ये है की आज 118 मरीज स्वस्थ भी हुए है. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3514 हो गई. जिले मे एक्टिव मामलो की संख्या अभी 1223 है !
Experience non-stop action and thrilling adventures! Lucky Cola