बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। बता दें कि एक्टर ने रविवार को ही अपने संक्रमण की सूचना दी थी और बताया था कि वह अपने घर पर ही क्वारंटाइन में हैं।

संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती हुए अक्षय कुमार

उन्होंने ट्विटर के जरिए एक बयान जारी करते हुए लिखा- “आप सभी को आपकी दुआओं और प्यार के लिए धन्यवाद। लगता है कि वो असर दिखा रही हैं। मैं ठीक हो रहा हूं लेकिन मेडिकल सलाह के तहत एहतियात बरतते हुए मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। उम्मीद है कि जल्द ही घर पहुंच जाऊंगा। अपना ध्यान रखें।” 

बता दें कि इससे पहले, उन्होंने कोरोना की खबर देते हुए लिखा था- “मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल लेने के बाद, मैंने तुरंत खुद को अलग कर लिया है। मैं फिलहाल होम क्वारंटाइन में हूं और और जरूरी चिकित्सा देखभाल ले रहा हूं। मैं उन सभी से टेस्ट कराने और अपना ध्यान रखने का अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं। जल्द ही एक्शन में आ जाऊंगा।”

फिल्म ‘राम सेतु’ के 45 लोग कोरोना संक्रमित

बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग शुरू की थी जिसके लिए वह टीम के साथ अयोध्या भी गए थे। अब ऐसी खबर मिली है कि एक्टर के बाद, फिल्म ‘राम सेतु’ के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

फिल्म से जुड़े पूरे 100 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें से 45 संक्रमित पाए गए हैं।

महाराष्ट्र में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र कैबिनेट ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से निपटने के लिए सख्त दिशा निर्देशों को लागू करने का फैसला लिया है। इनके मुताबिक आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की इजाजत होगी। होटल, रेस्त्रां में बैठकर खाना मना होगा, हालांकि पैकिंग सुविधा रहेगी। सभी पार्क, थिएटर बंद रहेंगे, बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी बंद रहेंगी, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।

इसके अलावा महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक ज़रूरी चीजों को छोड़कर पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा दिनभर धारा 144 लागू रहेगी, एक जगह पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी।

Source : R Bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *