बिहार में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच पटना के अस्पतालों में जहां 16 लोगों की जान चली गई। वहीं दरभंगा में मां और बेटे समेत नौ मरीजों की मौत हो गई। ऐसे में एक दिन में सिर्फ इन दो जिलों में जहां कुल मरीजों की मौत की संख्या जहां 26 हो रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी आंकड़ों में पूरे राज्य में 13 मौतों की पुष्टि की है।

पटना में होने वाली मौत में जहां एनएमसीएच में नौ, पटना एम्स में तीन और पीएमसीएच में चार संक्रमित मरीज की मौत हुई हैं। पटना की बात करें तो एनएमसीएच में मरने वालों में आठ पटना और एक मुंगेर के हैं।

उधर दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के मां-बेटे के अलावा एपीएम थाना क्षेत्र की महिला और बहेड़ा थाना क्षेत्र का युवक शामिल है। इसके अलावा डीएमसीएच में इलाज के दौरान सुपौल, मधेपुरा, समस्तीपुर, बेगूसराय व सहरसा के एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक अबतक 490 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

20 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले
पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना की रफ्तार घटने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को पटना में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब डेढ़ हजार के पास 1364 रहा। वहीं पूरे राज्य में रिकॉर्ड 6253 संक्रमितों की पहचान की गई। इसके अलावा राज्य के 20 अन्य जिलों में भी 100 से ज्यादा मरीज मिले। पटना के बाद सबसे ज्यादा 590 कोरोना संक्रमित गया में मिले।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में 13 मौतों की पुष्टि की है। एम्स में मरने वाले तीनों पटना के ही हैं। वहीं, अब पटना जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार 155 हो गई है। अभी तक पटना में कुल 68 हजार 287 मरीज संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 56 हजार 642 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक दिन पहले गुरुवार को पटना में 2105 कोरोना संक्रमित मिले थे।

पांच दिनों में 80 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले
बिहार में एक दिन यानी पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6253 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शुक्रवार को हुई। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की पहचान को लेकर चलाये गए जांच अभियान के दौरान कुल 1 लाख 404 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के 80 फीसदी से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को 2999, 13 अप्रैल को 4157, 14 अप्रैल को 4787, 15 अप्रैल को 6133 और 16 अप्रैल को 6253 नए संक्रमित मिले यानी कुल 24,328 नए संक्रमण के मामले सामने आए। राज्य में अब तक 29 हजार 78 सक्रिय मरीज हैं।

इनपुट : हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *