मुजफ्फरपुर, बिहार मे कोरोना संक्रमण की रफ़्तार काफ़ी तेज हो गई है रोजाना हज़ारो की संख्या मे नये संक्रमित मिल रहे है. पिछले 24 घंटे मे एक बार फिर से बिहार मे 2379 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके साथ ही एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5785 हो गयी है.
बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किये गए हुए आंकड़ो के मुताबिक सबसे ज्यादा पॉजिटिव पटना मे मिले है. पटना मे 1407 नये संक्रमित मिले है. दूसरे स्थान पर गया है जँहा 177 मामले मिले है. तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है जँहा 137 पॉजिटिव मिले है.
ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन मे
राहत की बात ये है की संक्रमितों में से 289 लोग स्वस्थ हो गये हैं. कोरोना के अभी सिर्फ 135 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 5650 संक्रमितों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.
राज्य में 43434 कंटेनमेंट जोन बनाये गये
कोविड 19 संक्रमण को लेकर राज्य में 43434 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. इनमें से अभी 254 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. इधर राज्य में संक्रमण को लेकर कुल एक लाख 73 हजार 754 सैंपलों की जांच की गयी. संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण रिकवरी रेट गिरकर अब 97.56 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
तिरहुत नाउ आपसे अपील करता है मास्क जरूर पहने, जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग करे और भीड़भाड़ मे जाने से बचे!
Bihar Corona Update : बिहार मे कोरोना के 2379 नये मामले, एक्टिव मामलो की संख्या 57 सौ के हुई पार
https://www.geniuscerebrum.com/2018/11/20/international-award-ceremony/
Bihar Corona Update : बिहार मे कोरोना के 2379 नये मामले, एक्टिव मामलो की संख्या 57 सौ के हुई पार
http://larejogja.com/2017/10/11/sejarah-coreldraw-dan-perkembangannya-2/
Bihar Corona Update : बिहार मे कोरोना के 2379 नये मामले, एक्टिव मामलो की संख्या 57 सौ के हुई पार
https://nailveil.jp/menu/