यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए कई फीचर्स लॉन्च करता रहता है. अब उन्होंने फिर नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए कंटेंट क्रिएटर्स ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. इस फीचर के जरिए यूजर अपने पसंदीदा यूट्यूब चैनल को टिप दे सकेंगे. इस फीचर का नाम सुपर थैंक्स रखा गया है. इस फीचर से कंटेंट क्रिएटर्स को पैसा कमाने में मदद मिलेगी. इस फीचर के जरिए यूट्यूब फेसबुक और इंस्टाग्राम को कड़ी टक्कर देगा.
50 डॉलर तक दे सकते हैं टिप
यूट्यूब के सुपर थैंक्स फीचर के तहत यूजर अपने पसंदीदा यूट्यूब चैनल को 2 डॉलर से 50 डॉलर तक दे सकेंगे. जैसे ही आप भुगतान करेंगे, तो दी गई टिप को कमेंट सेक्शन पर भी हाईलाइट करेगा. इससे कंटेंट क्रिएटर को भी पता चल पाएगा कि पैसे किसने और कितने दिए हैं.
68 देशों में है यह फीचर
सुपर थैंक्स फीचर अभी सिर्फ 68 देशों में है. यह फीचर डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध है. इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस पर उपलब्ध कराया है. कंपनी का कहना है कि वह इस फीचर को ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
ज्यादा से ज्यादा यूजर होंगे कनेक्ट
यह फीचर कुछ वीडियो पर उपलब्ध नहीं होगा. इसमें सिर्फ प्राइवेट, एज रिस्ट्रिक्शन और अनलिस्टिड जैसे वीडियो शामिल होंगे. इस फीचर के जरिए कंटेंट क्रिएटर्स ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के कनेक्ट कर पाएंगे.
Source : Zee news
Преимущества
vds сервер https://www.kish-host.ru .
коляска для двойни http://www.detskie-koljaski-msk.ru/ .