https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुंबई, सिंगर नेहा कक्कड़ की जल्द ही शादी होने वाली है फिलहाल उनका हल्दी की रस्म हुआ है जिसमे वो बहुत ही प्यारी लग रही है. उन्होंने अपने हल्दी सेरोमनी की तस्वीरे खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नेहा यलो कलर की साड़ी पहने हुए हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं यलो कुर्ते और सफेद पजामे में रोहनप्रीत सिंह भी अच्छे लग रहे हैं। नेहा ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर लिखा, ‘नेहूप्रीत की हल्दी सेरेमनी।’

इन फोटोज में नेहा यलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने बन बनाया और उसके साथ खूबसूरत सफेद फूलों का गजरा लगाया। कुछ तस्वीरों में वो फूलों की ज्वैलरी पहने भी दिख रही हैं। रोहनप्रीत भी नेहा संग यलो कुर्ते में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत के बीच का प्यार साफ देखा जा सकता है। इससे पहले नेहा की तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें वो दोनों हाथों पर शादी की मेहंदी लगवाती नजर आ रही थीं। नेहा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई थीं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेहा और रोहनप्रीत की शादी 24 अक्‍टूबर को दुल्‍हन बनेंगी और 26 अक्‍टूबर को चंडीगढ़ के होटल द अमलतास में रिसेप्‍शन आयोजित किया जाएगा. नेहा और रोहन बीते कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। नेहा कक्कड़ से रोहनप्रीत 6 साल छोटे हैं. और रोहनप्रीत ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिल चैंप्स’ से की थी. इसके बाद रोहनप्रीत सिंह साल 2018 में राइजिंग स्टार 2 में नजर आए। शो के वो फर्स्ट रनरअप थे।

One thought on “सिंगर नेहा कक्कड़ की हुई हल्दी सेरोमनी, देखे येलो साड़ी मे रोहनप्रीत संग रोमांटिक अंदाज”
  1. El software de monitoreo remoto de teléfonos móviles puede obtener datos en tiempo real del teléfono móvil de destino sin ser descubierto, y puede ayudar a monitorear el contenido de la conversación.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *