भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान पर गलत तरीके से छूने के आरोप लगाए हैं. इस घटना ने एक बार फिर से साजिद खान (Sajid Khan) के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतना ही नहीं, बिग बॉस में आने के बाद से ही उनको लगातार घर से बाहर निकालने की मांग उठ रही है. ऐसे में रानी चटर्जी द्वारा उन पर लगाए आरोप काफी हैरान कर देने वाले हैं. लेकिन, भोजपुरी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डायरेक्टर पर जो आरोप लगाए हैं, उसकी वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस पर भी सवाल खड़े होते हैं.
बात सिलसिलेवार करते हैं. रानी चटर्जी ने कहा है कि फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में एक आइटम डांस के लिए साजिद खान ने उन्हें अपने घर पर अकेले बुलाया था और तमाम गलत हरकतें की. उस दौरान रानी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं, लेकिन इस मुद्दे को उन्होंने तब क्यों नहीं उठाया था? हालांकि, रानी इस पर कहती हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री से होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाई थीं. लेकिन फिर सवाल ये उठता है कि जब मीटू का दौर आया और साजिद खान पर सवाल खड़े हुए. कई महिलाओं ने उन पर गंदी हरकतें करने के आरोप लगाए तब रानी कहां थीं? दरअसल, जब साजिद खान पर मीटू के तहत गंभीर आरोप लग रहे थे तब उस दौरान भी रानी ने कुछ नहीं कहा.
आपको याद दिला दें कि एक बार जब बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भोजपुरी को लेकर कहा था कि वो भोजपुरी का महत्व नहीं समझते हैं तो इस पर खेसारी लाल यादव ने रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘भोजपुरी को कोई गाली दे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे’. ऐसे में जब हर कोई अपनी बात बेबाकी से रख सकता है तो रानी ने क्यों नहीं रखा. जबकि आपको याद हो कि अक्षरा सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ के मुद्दों को बेबाकी से सबके सामने रखा था. उन्होंने पवन सिंह के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज बुलंद की थी. ऐसे में क्या उनको अपने करियर की परवाह नहीं थी?.
हालांकि, समय बीतता गया और रानी चटर्जी के पास आज के दौर में किसी बड़े हीरो के साथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में नहीं है. कुछ होंगे भी तो शायद उनकी भूमिका कोई खास नहीं होगी. ‘मस्तराम’ के बाद वेब सीरीज में भी उनके पास अब ज्यादा स्कोप नहीं बचा. तो क्या ये समझना गलत होगा कि रानी किसी भी तरह से लाइमलाइट में बने रहने के लिए ऐसी उलुल-जुलूल हरकतें कर रही हैं? रानी के द्वारा साजिद खान के ऊपर लगाए आरोपों के बाद से ही हमने उनसे उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस मामले में बात करने से इनकार कर दिया. ऐसे में तो ये ही कहा जा सकता है कि रानी ने बड़ी आसानी से आरोप तो लगा दिए, लेकिन जब मामला बढ़ने लगा तो वो डर गईं और अब किसी मीडिया संस्थान से भी वो बात करना नहीं चाहती हैं. हालांकि, अगर वे न्यूज18 हिन्दी से इस बारे में अपनी राय रखती हैं तो निश्चित रूप से हम उसे प्रकाशित करेंगे.
भोजपुरी पीआरओ संजय भूषण का अलग ही दावा!
भोजपुरी फिल्मों के पीआरओ संजय भूषण से जब हमने इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि रानी के साथ बतौर प्रचारक हमने कुछ प्रोजेक्ट्स किए. मैंने भी रानी से इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन रानी ने फोन नहीं उठाया. संजय ने कहा कि दरअसल, वो समर सिंह के साथ एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. जब हमने संजय भूषण से साजिद खान के ऊपर रानी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ये घटना लगभग 9 साल पुरानी है. साजिद अभी बिग बॉस में आए हैं और रानी के पास भी बिग बॉस से ऑफर था. लेकिन किसी कारणवश उन्हें बिग बॉस हाउस में मौका नहीं मिला. ऐसे में हो सकता है कि इसी नाराजगी की वजह से एक्ट्रेस ने ये बड़ा कदम उठाया है.
महिलाओं की आवाज बना मीटू
भारत में मीटू 2018 में महिलाओं की आवाज बनकर उभरा. इसके तहत देशभर से कई सालों पुराने दबे मामले सामने आए. भारत में इसकी शुरुआत बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने की थी. उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ आरोप लगाया था. इसके बाद तो एक-एक करके इसके तहत कई बड़े मामले सामने उभर कर आए. इस आंदोलन के तहत विकास बहल, रजत कपूर, कैलाश खेर, आलोक नाथ समेत कई बड़े नाम सामने आए थे.
Source : News18