बिहार के लोग बुधवार से 18 से 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ बस किराया देकर सफर करेंगे। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बुधवार से बढ़ाया गया बस किराया लागू कर दिया है। मतलब महंगाई की मार अब सफर पर सीधे तौर पर दिखेगी। रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बढ़े हुए बस भाड़े का बोझ झेलना पड़ेगा। बुधवार से बिहार शरीफ से पटना आने और जाने वाले यात्रियों को 90 रुपये के बदले 116 रुपए किराया देना पड़ेगा।
116 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा
यदि मुजफ्फरपुर और पटना रूट की बात करें तो यहां के लिए अब यात्रियों को 116 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। पहले इतनी ही दूरी के लिए 90 रुपये देने पड़ते थे। एसी बस का किराया भी उसी अनुपात में बढ़ा दिया गया है। मसलन बेतिया से यदि आप पटना जा रहे हैं तो आपको अब 350 रुपये देने हाेंगे। पहले आप केवल 297 रुपये का भुगतान करते थे। डीलक्स बस के भाड़े की बात करें तो इसके लिए 257 रुपये की जगह अब 301 रुपये देने होंगे। यही हाल अन्य रूटों का भी है। नई बढ़ोतरी का सबसे बुरा प्रभाव उनलोगों पर पड़ेगा जो नौकरी या व्यवसाय की वजह से रोजाना सफर करते हैं।
पटना से नवादा जाने यात्री अब 112 रुपये बदले 165 रुपये देंगे। पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 116 रुपये कर दिया है, पहले 90 रुपया था। पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 रुपये हो गए हैं, जबकि पहले 297 रुपये लिए जाते थे। पटना-बेतिया डीलक्स का भाड़ा 301 रुपये हो गए हैं। पहले 257 रुपये निर्धारित था।
पटना-औरंगाबाद : नया 222 रुपये- पुराना 194 रुपये
पटना- समस्तीपुर डिलक्स: नया 155 रुपये- पुराना 145 रुपये
पटना- छपरा: नया 116 रुपये- पुराना 90 रुपये
पटना-बक्सर : नया 193 रुपये- पुराना 157 रुपये
पटना- वाल्मीकिनगर एसी बस: नया 451 रुपये- पुराना 376 रुपये
पटना- राजगीर एसी बस: नया 193 रुपये- पुराना 158 रुपये
पटना- दरभंगा: नया 193 रुपये- पुराना 136 रुपये
पटना-पूर्णिया एसी: नया 468 रुपये- पुराना 410 रुपये
पटना-कटिहार एसी: नया 468 रुपये- पुराना 420 रुपये
Source: Live Hindustan
बिहार में बस से सफर करना हुआ महंगा, किराए में 18 से 20 फीसदी की वृद्धि
https://www.shayvardnews.com/?p=11543