बिहार के सारण जिले में एक अनोखी शादी (Marriage in Saran) हुई. जहां कलयुग में दुल्हन का स्वयंवर (Swanwar) हुआ है और दुल्हे ने धनुष तोड़ के लड़की को वरमाला पहनाई. इलाके में खास अंदाज में हुई इस शादी की हर जगह चर्चा हो रही है.
दरअसल सबलपुर पूर्वी पंचायत के मुंशी राय की बेटी प्रियंका कुमारी की शादी छपरा कचहरी के अहमदपुर के धर्मनाथ राय के बेटे से तय थी. सतयुग में जिस तरह भगवान श्रीराम ने धनुष तोड़ कर माता सीता से विवाह किया था. ठीक उसी तरह छपरा में स्वयंवर का आयोजन कलयुग में हुआ. शुक्रवार शाम को दूल्हा अर्जुन कुमार बारात लेकर आया. दूल्हा जब स्टेज पर पहुंचा तो इसके बाद पंडित जी ने भगवान राम द्वारा धनुष तोड़ने की कथा सुनाई.
धनुष तोड़ने के बाद दुल्हन ने पहनाई वरमाला
कथा पूरी होने पर दूल्हे ने दोनों हाथों से धनुष उठाया और उसे सिर के ऊपर ले जाकर तोड़ दिया. जैसे ही दूल्हे ने धनुष तोड़ा पंडाल में मौजूद लोगों ने उसपर फूलों की बारिश की और जय श्री राम के जयकारे लगने लगे. जिसके बाद वरमाला के लिए स्टेज पर आने के लिए तैयार दुल्हन प्रियंका आई. जिसके बाद दोनों की जयमाला हुई. खास अंदाज में होने वाली शादी के लिए कई लोग जुटे. इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ी.
स्वयंवर वाली शादी सोशल मीडिया पर वायरल
स्वयंवर का देखने के लिये दूर दूर से लोग पहुंचे थे. भीड़ के चलते सोशल डिस्टेन्स के साथ कोविड प्रोटोकॉल की खूब धज्जियां उड़ाई गई. स्वयंवर वाली इस शादी की इलाके के साथ-साथ अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है.
Source : Tv9 bharatvarsh