बिहार में शराबबंदी पर सख्ती के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। शराब की सूचना पर लगातार कार्रवाई कर रही बिहार पुलिस ने सासाराम के डेहरी ऑनसोन अनुमंडल स्थित बुद्ध विहार होटल में दबिश दी। टीम का नेतृत्व ‘ब्यूटी विथ ब्रेन’ कही जाने वाली डेहरी एसडीपीओ व आइपीएस अधिकारी डॉ. नवजोत सिमी कर रही थीं। यह होटल राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह का बताया जा रहा है। पुलिस टीम को होटल से विदेशी शराब की खाली बोतलें और रैपर मिले। एसडीपीओ ने शराब की खाली बोतलें मिलने की पुष्टि की और कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विधायक के होटल में शराब पीने-पिलाने का दौर जारी है। इस सूचना के आलोक पुलिस ने वहां छापेमारी की। टीम ने एक-एक कमरे को खंगाल डाला। इसके अलावा किचन और लाउंड्री की भी तलाशी ली गई। भारी संख्या में पुलिस बल को देखते ही होटल में ठहरे लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ स्टाफ भी मौके से भाग निकले। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने होटल के मैनेजर को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के लिए डीवीआर को सीज किया गया है।
पुलिस ने एनएच पर शिवसागर टोल गेट के समीप रविवार को तलाशी ली। इस दौरान एनएच से गुजर रहे सभी वाहनों की भी जांच की गई। पुलिसकर्मी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर रहे थे। एएसपी ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शराब की तस्करी, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए आसूचना संकलन किया जा रहा है। जहां भी संदेह हो रहा है, वहां छापेमारी की जा रही है। शराब मिलने पर होटल प्रबंधन और मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में डेहरी नगर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता, डेहरी थानाध्यक्ष संजय सिन्हा, सीओ अनामिका कुमारी भी शामिल थीं।
Source : Dainik Jagran