सीतामढ़ी: जिले के डुमरा प्रखंड में दो जोड़ों की आधी शादी मड़वा में और बाकी रस्म थाने में पूरी हुई. गलती वर-वधू पक्ष के लोगों से हो गई और उसकी ये सजा दूल्हे-दुल्हन को मिल गई. सुनकर अजीब लगेगा लेकिन मामला कुछ ऐसा ही है. दरअसल, यह पूरा विवाद शादी में फोटो खींचने को लेकर हुआ है. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि शादी रोकनी पड़ी. दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए. अंत में मामला जब थाने पहुंचा तब जाकर दोबारा अधूरी शादी पूरी हुई.
जिले के डुमरा प्रखंड के सतमचा गांव में मंगलवार की रात्रि पूरे धूमधाम से शादी की रस्म पूरी की जा रही थी. मड़वा में दूल्हा-दुल्हन के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे. स्थानीय ग्रामीण और रिश्तेदार भी थे. बाराती पक्ष के लोग भी शादी का गवाह बन रहे थे. शादी का आधा रस्म पूरा हुआ था कि फोटो खींचने को लेकर वर पक्ष, ग्रामीण और बाराती में विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से मारपीट भी हो गई. मारपीट की गलती और विवाद के चक्कर में यह रिश्ता टूटने पर आ गया.
घर लौट आए लड़के वाले और बाराती
इधर, गुस्से से लाल और सम्मान को ठेस पहुंचने पर दूल्हा और बाराती बीच में ही शादी छोड़कर अपने घर लौट गए. देखते ही देखते दुल्हन के परिवार में सन्नाटा पसर गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मारपीट करने वालों से संपर्क किया. दूल्हे के परिजन से मिल कर विवाद समाप्त करने का निर्णय हुआ. रात्रि में ही दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे के घर पहुंचे. आश्वासन मिला कि दो-चार दिन में शादी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पुलिस ने मंदिर में कराई शादी
इस बीच दूल्हा पक्ष गुरुवार को सीतामढ़ी थाना पहुंचा. मकसद मुकदमा करने का था. इसकी खबर लगते ही दुल्हन पक्ष के लोग भी थाना पहुंचे. पुलिस ने बीच का रास्ता निकाला और थाना परिसर में बने शिव मंदिर में इस अधूरी शादी को पूरा करा दिया. पंडित ने मंत्र पढ़ा और शादी करा दी गई. इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.
Source : abp news
hello admin. nice entry. this my sites Casibom
casibom casibom Casibom casibom casibom
wmdolls TPEとシリコーン:TPEとシリコーンのラブドールの対比。
casibom
ivermectin otc – order atacand 8mg for sale tegretol tablet
buy accutane 10mg pills – buy generic isotretinoin over the counter linezolid 600 mg drug
purchase amoxicillin online cheap – combivent tablet ipratropium us