मंगलवार को 8 लाख रुपए घूल लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर छापेमारी में कुबेर का खजाना निकल रहा है. निगरानी ब्यूरो की टीम के हत्थे चढे इंजीनियर राजेश कुमार के घर से किलो के हिसाब से सोना मिल रहा है, बिहार के धनकुबेर इंजीनियर के यहां से अबतक 1.13 करोड़ का सोना, गुडगॉंव में 5 मंजिला भवन. 3 लाख नगद, नोएडा में दो व्यवसायिक दुकान, 16 बैंकों के खातों में 27 लाख रुपए. म्यूचुअल फंड में निवेश, यूपी में इंजीनियरिंग इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भी निवेश का पता चला है. इनके घर से 2 किलो 380 ग्राम सोने के जेवरात. जिसमें सोने के 10 बिस्कुट भी शामिल हैं. सोने के 18 सिक्के इन सबकी कीमत कुल कीमत1 करोड़ 13 लाख आंकी गई है

गुरुग्राम में मकान और नोएडा में 2 दुकान

इंजीनियर के घर से जमीन के पांच कागजात, जिसमें गुडगांव में 5 मंजिला भवन, नोएडा में दो कमर्शियल दुकान 16 बैंकों में खातों का पता चला है. इन खातों में 27 लाख रुपए जमा हैं. म्यूच्यूअल फंड में भी इन्होंने 3.5 लाख का इंवेस्टमेंट कर रखा है. इसके साथ ही एक्सिस बैंक में एक लॉकर मिला है, जिसे निगरानी की टीम जल्द ही खंगालेगी. तो वहीं यूपी के इंजीनियरिंग इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भी निवेश किए जाने के सबूत मिले हैं

10 परसेंट के चक्कर में खुल गया भेद

बताया जा रहा है कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश कुमार भवन निर्माण विभाग में है और अभी इनकी पोस्टिंग पटना हाईकोर्ट में है. राजेश कुमार के काली कमाई का राज तब खुला जब इनके खिलाफ ठेकेदार गोपाल शरण सिंह ने निगरानी ब्यूरो में शिकायत की. दरअसल ठेकेदार गोपाल शरण सिंह ने हाईकोर्ट में डेंटिंग-पेंटिंग, लकड़ी और टाइल्स का काम कराया था. इस काम का सरकारी ठेका 80 लाख रुपए का था. ठेकेदार ने अपना काम कर दिया लेकिन उनका बिल लटका दिया गया. आरोप है कि इस बिल को पास करने के लिए ठेकेदार से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश कुमार ने 10 परसेंट यानी 8 लाख रुपए की डिमांड की थी. जिसके बाद ठेकेदार ने 24 दिसंबर को निगरानी मुख्यालय में कंप्लेन की थी.

8 लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

इसके बाद मंगलवार को निगरानी की टीम कंकड़बाग के नूतन टावर में फ्लेट नंबर 410 में इन्हें 8 लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद इनके दोनों फ्लेट में निगरानी की टीम छापेमारी कर रही है. जहां से इनकी अकूत संपत्ति का खुलासा हो रहा है.

Source : Tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *