मुजफ्फरपुर, 07 जून 2025: बिहार विशेष कार्य बल (STF) ने मुजफ्फरपुर जिले के कुख्यात अपराधी और टॉप 10 वांछित अपराधी भरत सहनी उर्फ भरता सहित उसके दो सहयोगियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई आज मुशहरी थाना क्षेत्र में की गई, जहां STF की विशेष टीम ने छापेमारी कर इन अपराधियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
1. भरत सहनी उर्फ भरता: पिता बैद्यनाथ साहनी, निवासी भगवानपुर, थाना बोचहा, जिला मुजफ्फरपुर।
2. रमेश सहनी: पिता हरि सहनी, निवासी धरना बोचहा, वार्ड नंबर 10, थाना बोचहा, जिला मुजफ्फरपुर।
3. आलोक कुमार: पिता राम किशोर राम, निवासी हमीदपुर, थाना गरहा, जिला मुजफ्फरपुर।
बरामद सामान
STF ने छापेमारी के दौरान निम्नलिखित सामान बरामद किए:
• 7.6 एमएम पिस्टल: 1
• मोबाइल फोन: 2
• मोटरसाइकिल: 1
• नकद: 490 रुपये
• चांदी का ब्रेसलेट: 1
• एटीएम कार्ड और पैन कार्ड
लूट की वारदात से जुड़ा मामला
पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 को भरत सहनी और उसके सहयोगियों ने मुशहरी थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर मुकेश कुमार से हथियार के बल पर 1,05,000 रुपये नकद, एक सैमसंग टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन लूट ली थी। इस घटना के बाद से ये अपराधी फरार थे और पुलिस की वांछित सूची में शामिल थे।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
भरत सहनी: मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत 8 मामले दर्ज हैं। वह जिले का टॉप 10 अपराधी है।
आलोक कुमार: मुशहरी थाना में लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 1 मामला दर्ज है।
पुलिस की कार्रवाई
STF की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। मुशहरी थाना में इस मामले में कांड दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस अब इन अपराधियों से पूछताछ कर उनके अन्य आपराधिक नेटवर्क और गतिविधियों का पता लगाने में जुटी है।
स्थानीय लोगों में राहत
इस गिरफ्तारी से मुजफ्फरपुर के स्थानीय लोगों में राहत की लहर है। लंबे समय से भरत सहनी और उसके गिरोह की आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल था। STF की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।